scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा: PPE किट का इतना प्रोडक्शन हुआ कि सरप्लस हो गया- नितिन गडकरी

e-एजेंडा: PPE किट का इतना प्रोडक्शन हुआ कि सरप्लस हो गया- नितिन गडकरी

आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसको लेकर e-एजेंडा आजतक के मंच पर मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. इस चर्चा के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हमें अब कोरोना वायरस के साथ जीने की कला सीखनी होगी. गडकरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए अब सरकार निवेश और निर्यात पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे देश में उत्पादन बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा जा सके. इतना ही नहीं गडकरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमारे देश ने इस संकटकाल में भी पीपीई किट, सैनिटाइजर, और मास्क का सरप्लस उत्पादन किया, हमारे देश में प्रतिभा और तकनीक की कमी नहीं है. अब हम देश में पहले के मुकाबले ज्यादा उत्पादन पर जोर देंगे. देखिए वीडियो.

During the e-Agenda AajTak program, Minister of Road Transport and Highways Nitin Gadkari talked on how to build Atma Nirbhar Bharat and what are the challenges before him and his ministry. During this, Cabinet Minister Nitin Gadkari said that we have to learn to live with the coronavirus. Gadkari said that to handle the economy of India, the government is now focusing on investment and exports so that more people can be connected to it by increasing production in the country. Gadkari also said that our country has produced PPE kits, sanitizers, and masks even during this crisis on such a great scale that we can even export now. Watch video.

Advertisement
Advertisement