ई-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 15 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारे इस शो का हिस्सा बनें.इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बताया कि मरकज की वजह से अरुणाचल में एक मात्र कोरोना केस सामने आया. उन्होंने बताया कि इनर लाइन परमिट के जरिए अरुणाचल प्रदेश से बाहर के लोगों को राज्य में आने से रोका जिससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिली.वहीं ट्वीट विवाद को लेकर सीएम पेमा खांडू ने कहा कि आधिकारिक तौर पर जो शख्स ट्विटर हैंडल संभालता है यह उसकी गलती थी और जाबूझकर ऐसा नहीं किया गया था, इसलिए ट्वीट को बाद में हटा दिया गया. इस वीडियो में देखें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का पूरा इंटरव्यू.