scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: मौलाना साद पर हुए सवाल तो केजरीवाल बोले- पुलिस या केंद्र से पूछना होगा

VIDEO: मौलाना साद पर हुए सवाल तो केजरीवाल बोले- पुलिस या केंद्र से पूछना होगा

राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़े हुए है. अभी तक 37 सौ से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पुरे भारत में कोरोना वायरस की वजह से संकट पैदा हो गया है. वायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि को केंद्र सरकार ने बढा दिया गया है. राज्य की सरकारें भी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाई है. इसी कड़ी में आज e-एजेंडा आज तक के मंच पर 16 राज्यों के मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर र्चचा की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल, हेल्थ सेंटर और टेस्टिंग सेंटर में सरकार ने 100 फिसदी लोगों के लिए पीपीई किट मुहैया करवाया. पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ कर्मियों के संक्रमित होने के बाद मैं काफी परेशान हूं. इस वीडियो में देखें मौलाना साद और कोरोना संबंध को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा.

Due to pandemic coronavirus, nationwide lockdown has been extended till May 17 and relaxations have given for some sectors but economic activities are still suffering. Today, on E-agenda Aaj Tak CM special 16 states chief ministers participated to discuss on this. Delhi CM Arvind Kejriwal spoke on a range of issues at E-agenda Aaj Tak CM special. From managing COVID-19 crisis, Markaz cases and trials of plasma therapy. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement