e-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. e-एजेंडा कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मरकज और तबलीगी जमात को लेकर कहा कि स्थानीय प्रशासन को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए थी. अगर ऐसा होता तो दिल्ली में संक्रमण इतनी तेजी से नहीं फैलता. वहां से निकाले गए 3000 लोगों की टेस्टिंग में काफी समय लग गया. इस मुद्दे पर और क्या बोले सीएम केजरीवाल, जानने के देखिए वीडियो.
In the e-agenda AajTak program, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said about Markaz and Tabligi Jamaat that the local administration should have taken action on time. If this had happened, the infection would not have spread so fast in Delhi. Watch this video to know more.