scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब केजरीवाल बोले, केंद्र सरकार ने बहुत शानदार काम किया

VIDEO: जब केजरीवाल बोले, केंद्र सरकार ने बहुत शानदार काम किया

eAgenda Aaj Tak CM Special: e-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. दिल्ली किस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई अहम बातें बताई. वहीं केंद्र सरकार के कामों के लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता केंद्र ने दिल्ली के साथ कोई अलग व्यवहार किया है. हमने पिछले दो-तीन महीने में केंद्र सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है. पूरे देश को एक टीम की तरह मिलकर सामना करना होगा लेकिन जिलों को जोन्स में बांटने का जो ऑर्डर दिया गया है उसे लेकर मुझे मतभेद है. देखें वीडियो.

Participating in a special session at e-Agenda Aaj Tak, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said,that while he appreciates the Central govt decision to go with lockdown early on and extend it from time-to-time, he disagrees with the criteria of putting entire districts under Red Zones based on cases in one or two localities. Watch Arvind Kejriwal at E-Agenda Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement