e-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. e-एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि हमने सर्विलांस और टेस्ट पर जोर दिया है. 70000 से अधिक टेस्ट कर चुके हैं. अकेले अहमदाबाद और सूरत में 80 फीसदी से अधिक केस हैं. दोनों शहरों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. इस दौरान एक अफसर की गुजरात में लाखों लोगों के संक्रमित होने की चेतावनी पर सीएम रुपाणी ने जवाव दिया. देखिए वीडियो.
In the e-Agenda Aaj Tak program, Gujarat CM Vijay Rupani said that they have emphasized surveillance and testing. More than 70000 tests have done already. Ahmedabad and Surat alone have more than 80 per cent cases. During this, CM Rupani responded to the warning of an officer who said that millions of people can be infected in Gujarat. Watch video.