लॉकडाउन के चलते इस बार फिर एजेंडा आजतक को ई-एजेंडा आजतक के स्वरूप में पेश किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के 16 मुख्यमंत्री शामिल होगें जो कोरोना वायरस से निपटने पर अपनी और सरकार की तैयारियों की जानकारी देंगे. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. इस सत्र में उन्होंने कोरोना का केंद्र बने इंदौर पर भी बात की और इससे निपटने के तरीके साझा किए. देखें वीडियो.
Shivraj Singh Chouhan said Kamal Nath was busy saving his government and his government did not create any system or facilities to fight novel coronavirus.