scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पंजाब के सीएम बोले- ऐसे तो मैं तनख्वाह भी नहीं दे पाऊंगा कर्मियों को

VIDEO: पंजाब के सीएम बोले- ऐसे तो मैं तनख्वाह भी नहीं दे पाऊंगा कर्मियों को

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है. भारत में भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. केद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढा कर 17 मई तक कर दी है. सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर कोरोना के रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं. इस कड़ी में आज तक पर e-एजेंडा के कार्यक्रम में 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ाई काफी लंबी और महंगी है. पंजाब सरकार की जोर ज्यादा टेस्टिंग पर है. राज्य वित्तीय सहायता के बिना नहीं चल सकती.

The whole world is fighting a battle against the novel coronavirus. To contain the spread lockdown has been extended for more than 2 weeks till May 17 across the country. Speaking at E-Agenda Aaj Tak, Punjab CM Amarinder Singh says the battle against COVID-19 is long and expensive. The state needs financial assistance from the central government. Punjab government focus in on increasing the testing. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement