e-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. e-एजेंडा कार्यक्रम में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नांदेड़ के श्रद्धालुओं को लेकर कहा कि पंजाबी जहां भी फंसे होंगे उन्हें लाना ही होगा क्योंकि वो इस राज्य के नागरिक हैं. इसलिए उनको वहां से लाऊंगा ही. पंजाब में कोरोना से लड़ाई का क्या है पूरा एक्शन प्लान, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पर भी बात की. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शुक्रवार तक 585 कोरोना मरीज पंजाब में पाए गए हैं. और क्या बोले पंजाब के सीएम, जानने के लिए देखिए वीडियो.
In the e-Agenda AajTak program, Punjab CM Capt Amarinder Singh said on the devotees of Nanded that wherever Punjabis are stranded they have to be brought back as they are citizens of Punjab. What is the full action plan of the fight against Coronavirus in Punjab, CM Amarinder Singh also discussed about it. Watch the video to know more.