scorecardresearch
 
Advertisement

नांदेड़ के श्रद्धालुओं पर बोले सीएम अमरिंदर- महाराष्ट्र ने झूठ बोला कि 3 बार टेस्ट किया

नांदेड़ के श्रद्धालुओं पर बोले सीएम अमरिंदर- महाराष्ट्र ने झूठ बोला कि 3 बार टेस्ट किया

eAgenda Aaj Tak CM Special: e-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. पंजबा किस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कई अहम बातें बताई. वहीं सीएम अमरिंदर सिंह ने नांदेड़ के श्रद्धालुओं को लेकर कहा कि पंजाबी जहां भी फंसे होंगे उन्हें लाना ही होगा क्योंकि वो इस राज्य के नागरिक हैं. इसलिए उनको वहां से लाऊंगा ही. उन्होंने आगे कहा कि नांदेड़ श्रद्धालुओं पर महाराष्ट्र सरकार ने हमें गलत जानकारी दी. देखें वीडियो.

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Saturday accused the Maharashtra government of misleading on the Covid-19 results of pilgrims who visited the Nanded gurudwara. Speaking exclusively at e-Agenda Aaj Tak, Captain Amarinder Singh said that about 7,000 people returned to Punjab yesterday from various states of which 200 people have tested positive for Covid-19. Watch Captain Amarinder Singh at E-Agenda Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement