लॉकडाउन के चलते इस बार फिर एजेंडा आजतक को ई-एजेंडा आजतक के स्वरूप में पेश किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के 16 मुख्यमंत्री शामिल होगें जो कोरोना वायरस से निपटने पर अपनी और सरकार की तैयारियों की जानकारी देंगे. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. देखें वीडियो.
E Agenda Aajtak - Corona Series starts again today with its first session that featured Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath.