ई-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारे इस शो का हिस्सा बनें.रीब 7 बजे तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अपनी राय रखी. ई-एजेंडा के मंच पर देश में लागू लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण पर बात हुई. हमारे साथ सबसे पहले जुड़े उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. आजतक के मंच पर CM योगी बोलेकोरोना से लड़ने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है. इस वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा. हम दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं लेकिन अभी हमें और सतर्क रहने की जरूरत होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम आर्थिक गतिविधियों को भी आगे बढ़ाने की शुरुआत कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें क्या है उत्तर प्रदेश सरकार का कोरोना के खिलाफ प्लैन.