कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी जान भी जहान भी के मंच पर मोदी सरकार के 17 मंत्रियों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में हमारे साथ पूर्वोत्तर विकास मामले के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी जुड़े. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में जो अनुशासन हमने अपनाया है इसे आगे भी जारी रखना होगा. अब इसके साथ हमें जीना होगा जिसमें अनुशासन में रहना जरूरी है. देखें पूर्वोत्तर विकास मामले के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का पूरा इंटरव्यू.