scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा: विदेश से लोगों को वापस लाने से कोरोना फैलने का खतरा? यह बोले हरदीप पुरी

e-एजेंडा: विदेश से लोगों को वापस लाने से कोरोना फैलने का खतरा? यह बोले हरदीप पुरी

e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी जान भी जहान भी के मंच पर आज मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शिरकत की. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि लॉकडाउन के पहले 1 फरवरी को चीन से हवाई उड़ानें बदं कर दी थी. इटली आदि जगहों से आने वालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी. 14 लाख 52 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की थी. उन्होंने कहा कि बाकी देशों से भारत की स्थिति ठीक है. भारत में दूसरे देशों में फंसे लोगों के वीजा खत्म हो गए हैं. भारत की उन लोगों को वापस लाने की जिम्मेदारी बनती है. इस दौरान हरदीप पुरी से पूछा गया कि क्या दूसरे देशों से लाए जा रहे भारतीयों की वजह से कोरोना फैलने का डर है? देखिए क्या बोले हरदीप सिंह पुरी. देखिए वीडियो.

Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri in the Modi government attended the third series of e-Agenda AajTak named Jaan Bhi Jahan Bhi. Hardeep Singh Puri said that before the lockdown, flights from China were stopped from 1 February. The screening of those coming from places like Italy was started. 14 lakh 52 thousand people were screened. Hardeep Puri was asked about the fear of spreading corona due to Indians being brought from other countries? What Hardeep Singh Puri said, watch video to know.

Advertisement
Advertisement