scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा: जब जलशक्ति मंत्री ने की 'राफ्टिंग', सीधे पीया गंगा का पानी! सुनें क्या बताया

e-एजेंडा: जब जलशक्ति मंत्री ने की 'राफ्टिंग', सीधे पीया गंगा का पानी! सुनें क्या बताया

e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी जान भी जहान भी के मंच पर आज मोदी सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शिरकत की है. कोरोना के बीच गर्मी में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि जल की उपलब्धता को राज्य सरकार सुनिश्चित करे इसके लिए लॉकडाउन के बीच भी प्रयास जारी हैं. मोदी जी का सपना है कि हर घर तक 2024 तक पानी पहुंचाएं. इसके लिए राज्यों के सीएम से व्यक्तिगत स्तर पर बात की. गंगा के प्रदूषण और उसमें सफाई को लेकर केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सिर्फ लॉकडाउन की वजह से ही साफ नहीं हुई बल्कि मोदी सरकार के काम का भी असर दिख रहा है. इतना ही नहीं इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने गंगा में अपना राफ्टिंग का अनुभव भी साझा किया. देखिए वाडियो.

Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat in the Modi government attended the third series of e-Agenda AajTak named Jaan Bhi Jahan Bhi. Regarding the problem of water in the summer amid Corona crisis, Shekhawat said that efforts are on to ensure the supply of water even amid lockdown. Dream of PM Modi is to bring water to every house by 2024. For this, PM talked to the CM of the states on a personal level. Jal Shakti minister also shared his experience of rafting in Ganga. Watch video.

Advertisement
Advertisement