कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी जान भी जहान भी के मंच पर आज मोदी सरकार के कई मंत्री शिरकत करेंगे. जिसमें कोरोना से लड़ने और सरकार की तैयारियों पर दिनभर चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर विकास मामले के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कैसे पूर्वोत्तर राज्यों ने कोरोना पर काबू पाया. देखें वीडियो.
Minister of State (MoS) for the Ministry of Development of North Eastern Region Jitendra Singh said that disciplined states in India performed much better in tackling the coronavirus pandemic. Singh said that the North East has emerged as a prime example when it comes to corona management.