e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी जान भी जहान भी के मंच पर आज मोदी सरकार में कानून, आईटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद सिंह ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए चुनौती भरा समय है और यह ऐसी महामारी है जिसकी कोई दवा हमारे पास नहीं है. लॉकडाउन से जनता को समस्या हो रही है यह हम समझते हैं. आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को मजबूत किया. कानून और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोग्य सेतु पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया है. आरोग्य सेतु ऐप में ब्लूटूथ ऑन की इजाजत पर भी रविशंकर ने जवाब दिया. देखिए वीडियो.
Law, IT and Communication Minister Ravi Shankar Prasad in the Modi government attended the third series of e-Agenda AajTak named Jaan Bhi Jahan Bhi. Ravi Shankar said that this is a challenging time for us and this is an epidemic for which we do not have any medicine. We understand that the public is having problems with the lockdown. IT Minister Ravi Shankar Prasad also answered many questions regarding the Arogya Setu app. Watch video to know more.