scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा: खिलाड़ियों पर रोजी रोटी का संकट, क्या करेगी सरकार? रिजिजू ने बताया प्लान

e-एजेंडा: खिलाड़ियों पर रोजी रोटी का संकट, क्या करेगी सरकार? रिजिजू ने बताया प्लान

e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी जान भी जहान भी के मंच पर आज मोदी सरकार में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी अपनी फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, खिलाड़ियो में उत्साह बनाए रखने के लिए पीएम मोदी ने कई खिलाड़ियों से भी सीधे बात की है जिसमें सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी शामिल है जो अभी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं. अभी कोई खेल नहीं हो रहा लेकिन खिलाड़ियों की कोचिंग चल रही है. अगर कोचिंग भी बंद हो जाए तो कोच को सैलरी भी नहीं मिलेगी. कोरोना की वजह से सिर्फ खेल ही नहीं पूरी जिंदगी बदल गई है. माहौल के हिसाब से हमें खेल के फॉर्मेट में भी बदलाव लाना होगा. इतना ही नहीं खिलाड़ियों के रोजी रोटी पर मंडरा रहे संकट पर भी बोले खेल मंत्री. देखिए वीडियो.

Minister of Youth Affairs and Sports Kiren Rijiju in the Modi government attended the third series of e-Agenda AajTak named Jaan Bhi Jahan Bhi. Sports Minister said that players are having their fitness training during lockdown. Sports minister said that because of Coronavirus, not only the game but whole life has changed. According to the environment, we also have to change the format of the game. During this discussion, the Sports Minister also spoke on the crisis that is revolving on the livelihood of the players.

Advertisement
Advertisement