scorecardresearch
 
Advertisement

E-Agenda: जफर-उल-इस्लाम पर बोले नकवी- दो मिनट में कान पकड़कर बाहर कर देते

E-Agenda: जफर-उल-इस्लाम पर बोले नकवी- दो मिनट में कान पकड़कर बाहर कर देते

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप ने ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन किया है. ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर आज मोदी सरकार के 17 मंत्री शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम में कोरोना की चुनौतियों और सरकार के एक्शन प्लान पर दिनभर चर्चा जारी है. ई-एजेंडा आजतक में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी शिरकत की. हाल ही में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफर-उल-इस्लाम भारत में मुसलमानों के साथ हो रहे कथित भेदभाव को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर विवादों में आ गए हैं. इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगर वह हमारी सरकार में मंत्री होते तो उन्हें दो मिनट में कान पकड़कर बाहर निकाल दिया गया होता. देखें ये वीडियो.

While speaking at E-Agenda AajTak, Mukhtar Abbas Naqvi (Minister of Minority Affairs) slammed Delhi Minority Commission chief Zafarul Islam Khan for his Facebook post complaining of alleged persecution of Muslims in India. Mukhtar Abbas Naqvi said if he had been a minister in our government, he would have been kicked out in two minutes. Watch e-Agenda Aajtak and know more.

Advertisement
Advertisement