कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच आज ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर मोदी सरकार के 17 मंत्रियों ने शिरकत की. कोरोना के खिलाफ सरकार किस तरह से जंग लड़ रही है इस पर खास चर्चा हुई. वहीं लॉकडाउन का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि 10 लाख करोड़ के घाटे में 3.80 करोड़ नौकरियां जा सकती है. देखें वीडियो.
In the third session of E-Agenda Aaj Tak, Minister of Culture & Tourism, Prahlad Singh Patel spoke on the side-effects of lockdown on the Indian economy. He said that 3.80 crore jobs can be lost in a loss of 10 lakh crores. What is govt plan on this? To know watch this video.