कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल और वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि 10 लाख करोड़ के घाटे में 3.80 करोड़ नौकरियां जा सकती है. ये बात बिल्कुल सही है कि सबसे पहले हमारा उद्योग बंद हुआ है. सबसे अंत में शुरू होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जब ऐसी मुसीबतें आती हैं तब बड़े निर्णय लिए जाते हैं. पूरी दुनिया ने ये बात माना है कि हमारे पीएम ने सही समय पर फैसला लिया. पीएम ने इस बात का जिक्र किया था कि हम लोग थोड़ा केयरफ्री हैं. लेकिन सही समय पर लिए गए फैसले की वजह से हालात काफी नियंत्रण में है. देखें ये वीडियो.