scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा: गडकरी बोले- कोरोना और इकॉनमी दोनों के बारे में सोचना होगा

e-एजेंडा: गडकरी बोले- कोरोना और इकॉनमी दोनों के बारे में सोचना होगा

देशभर में कोरोना वायरस के मामले 59 हजार तक पहुंच गए हैं. लोगों के मन में डर बैठ गया है कि इसी तरह से मामले बढ़ते रहे तो लॉकडाउन कहीं आगे तो नहीं बढ़ जाएगा. कोरोना और लॉकडाउन के बीच ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के 16 अन्य मंत्री शमिल हुए. नितिन गडकरी ने कहा- सभी राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हैं. निर्यात और आयात भी शुरू कर दिया गया है. कोरोना संकट के बीच सरकार की नजर अर्थव्यवस्था पर भी है.

Minister of Road Transport and Highways, Nitin Gadkari attended the e-Agenda AajTak third series named Jaan Bhi Jahan Bhi. Nitin Gadkari said export and import started. As the COVID-19 crisis deepens, there are many challenges against the government. Due to continuous lockdown, many lose their jobs. At this time people need to learn the art of living with corona. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement