लॉकडाउन के चलते इस बार एजेंडा आजतक को ई-एजेंडा 'आजतक' के स्वरूप में पेश किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के चौथे सत्र ‘चीनी वायरस देसी इलाज’ में स्वास्थ्य जगत से जुड़े दिग्गज लोग शामिल हैं. जिसमें आयुर्वेदिक तरीके इम्यूनिटी को बढ़ाने पर भी बात की गई. देखें क्या है इसके तरीके.