चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. कार्यक्रम के चौथे सत्र चीनी वायरस, देसी इलाज में आरोग्यपीठ के फाउंडर और प्रेसिडेंट आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने बताया कि लीवर, लंग्स और किडनी को सही रखने में कौन से व्यायाम कारगर हैं. कोरोना वायरस किसी भी मरीज के शरीर के अंदर जिन अंगों पर हमला करता है, वह लीवर, लंग्स और किडनी ही हैं. इसलिए अगर कोरोना से लड़ना है तो हमें शरीर के इन अंगों को और भी ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है. देखिए वीडियो.