scorecardresearch
 
Advertisement

E-Agenda Aaj Tak: आरोग्यपीठ संस्थापक ने दिए किडनी, लिवर, लंग्स स्वस्थ रखने के टिप्स

E-Agenda Aaj Tak: आरोग्यपीठ संस्थापक ने दिए किडनी, लिवर, लंग्स स्वस्थ रखने के टिप्स

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. कार्यक्रम के चौथे सत्र चीनी वायरस, देसी इलाज में आरोग्यपीठ के फाउंडर और प्रेसिडेंट आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने बताया कि लीवर, लंग्स और किडनी को सही रखने में कौन से व्यायाम कारगर हैं. कोरोना वायरस किसी भी मरीज के शरीर के अंदर जिन अंगों पर हमला करता है, वह लीवर, लंग्स और किडनी ही हैं. इसलिए अगर कोरोना से लड़ना है तो हमें शरीर के इन अंगों को और भी ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement