ई एजेंडा आजतक कार्यक्रम के सत्र कोरोना योद्धा तुझे सलाम में शामिल हुए दिल्ली पुलिस पीआरओ (एडिश्नल कमिश्नर) मनदीप सिंह रणधावा, महाराष्ट्र के ज्वाइंट कमिश्नर विनय चौबे और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय. इस सत्र के दौरान अफसरों ने बताया कि कैसे पुलिस कोरोना से जंग में अपना योगदान दे रही है. दिल्ली पुलिस पीआरओ (एडिश्नल कमिश्नर) मनदीप सिंह रणधावा ने कहा जरूरी चीजें समय पर लोगों तक पहुंचे यह बेहद जरूरी होता है. दिल्ली से सटे राज्यों के अफसरों से तालमेल बिठाया जा रहा है. जरूरी वस्तुएं यहां पहुंच सके इसके लिए पास उपलब्ध करवाए गए हैं. जरूरी लोगों तक पहुंचने के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. हम रोज 3 लाख लोगों को खाना बांट रहे हैं. अभी तक करीब 60 लाख लोगों को खाना खिला चुके हैं. इसके अलावा रोज 1500 परिवारों को ड्राई राशन उप्लब्ध करवा रहे हैं. इस वीडियो में जानें कैसे गरीबों की मदद कर रही है पुलिस.