लॉकडाउन के चलते इस बार एजेंडा आजतक को ई-एजेंडा 'आजतक' के स्वरूप में पेश किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के पांचवे सत्र ‘हमने कोरोना को हराया है’ में वो लोग शामिल हैं जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं. सुनें पहली प्लाज्मा डोनर का अनुभव.