eAgenda Aaj Tak कार्यक्रम के पांचवें सत्र- हमने कोरोना को हराया है में कोरोना सर्वाइवर हमारे साथ जुड़े. इस दौरान कोरोना सर्वाइवर अश्वनी जीएस ने इस बीमारी से अपनी लड़ाई और जीत की कहानी सुनाई. कोरोना जंग जीतकर आईं अश्वनी ने बताया कि कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने क्या किया और साथ ही अस्पताल में इलाज का कैसा अनुभव रहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.