scorecardresearch
 
Advertisement

E-Agenda Aaj Tak: कोरोना पर इंसानी जज्बा भारी, ठीक हो चुके लोगों से सुनें उनकी कहानी

E-Agenda Aaj Tak: कोरोना पर इंसानी जज्बा भारी, ठीक हो चुके लोगों से सुनें उनकी कहानी

ई एजेंडा आजतक कार्यक्रम के पांचवें सत्र हमने कोरोना को हराया है में कोरोना सर्वाइवर शामिल हुए. कोरोना सर्वाइवर डॉ. तौसीफ खान, डॉ. गोपाल झा, अमित कपूर, कोरोना सर्वाइवर और अश्वनी जीएस इस बीमारी से अपनी लड़ाई और जीत की कहानी सुनाई.कोरोना से जंग जीत कर ठीक हुए डॉ. गोपाल झा ने कहा कि एहतियात जरूरी है. किसी के संपर्क में ना आएं और आइसोलेशन का पूरा ख्याल रखें. वहीं, अश्वनी जीएस ने बताया कि उन्होंने ट्रैवल हिस्ट्री की वजह से कोरोना टेस्ट कराया और पॉजिटिव पाईं गई. उसके बाद आइसोलेशन में रहीं और अब ठीक हैं. पहली प्लाज्मा डोनर स्मृति ठक्कर ने कहा कि जब डॉक्टर्स ने बताया कि मेरी हेल्थ के लिए कोई नुकसान नहीं है और कोरोना मरीज ठीक हो सकता है तो मैं निश्चिंत रही और टेंशन फ्री होकर प्लाज्मा डोनेट किया.

Advertisement
Advertisement