scorecardresearch
 
Advertisement

E-Agenda Aaj Tak: कोरोना से जीत जाएंगे हम! कैलाश खेर और मालिनी का सुरीला अंदाजे बयां

E-Agenda Aaj Tak: कोरोना से जीत जाएंगे हम! कैलाश खेर और मालिनी का सुरीला अंदाजे बयां

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महासंकट के बीच शनिवार को आज तक पर ई-एजेंडा का मंच सजा हुआ है. राजनेता, डॉक्टर्स, फिल्मी सितारों से लेकर कोरोना से ठीक होने वाले मंच पर आए. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबने एकजुटता दिखाई और लोगों का उत्साह बढ़ाया. ई-एजेंडा के जीत जाएंगे हम सेशन में कैलाश खेर और मालिनी अवस्थी शामिल हुए. कैलाश खेर ने बताया कि जो इंसान जीने का सही ढंग भूल रहे थे उन्हें प्रकृति ने फिर से रास्ता दिखाया है. लॉकडाउन ने हमारे जीवल सैली को बदल दिया है. कैलाश खेर और मालिनी ने गानों के जरिए लोगों का जोश बढ़ाया.

Advertisement
Advertisement