scorecardresearch
 
Advertisement

E-Agenda Aaj Tak: एक मंच पर बीजेपी-तृणमूल, बाबुल सुप्रियो और मिमी चक्रवर्ती ने मिलाए सुर

E-Agenda Aaj Tak: एक मंच पर बीजेपी-तृणमूल, बाबुल सुप्रियो और मिमी चक्रवर्ती ने मिलाए सुर

आजतक पर आज ई-एजेंडा का मंच सजा है जिसमें राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारे और कोरोना से जंग जीतने वालों से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश के साथ एकजुटता और प्रतिबद्धता दिखाई. ई एजेंडा के सत्र स्टार पावर पंच में हमारे साथ जुड़े सिंगर मोहित चौहान और सांसद मिमी चक्रवर्ती और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो. मिमी चक्रवर्ती ने बातचीत के दौरान बताया कैसे लॉकडाउन में वो अपना समय निकाल रही हैं, वहीं सिंगर मोहित चौहान ने डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मचारी , पुलिस और सफाई के काम से जुड़े लोगों के नाम एक संगीत गाया. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement