आज तक के ई एजेंडा कार्यक्रम में कई सत्ताधारी पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी जुड़े. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों की तैयारियों की जानकारी दी. बातचीत के दौरान एंकर रोहित सरदाना ने दुष्यंत चौटाला से सवाल किया कि क्या वो लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को पूरी तरह से खोलने के पक्ष में कोई व्यक्ति नहीं होगा, लेकिन फेज में लॉकडाउन खोलने के पक्ष में तमाम लोग हैं. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने शराब की दुकानें खोलने को लेकर भी अपनी राय रखी. इस वीडियो में देखें क्या बोले दुष्यंत चौटाला.