eAgenda Aaj Tak Live Streaming: Jaan Hai Toh Jahan Hai- ई-एजेंडा आजतक के दूसरे सत्र ‘जान है जहान है’ में कोरोना संकट को लेकर डॉ. नरेश त्रेहन, सीएमडी, मेदांता, डॉ. एसके सरीन, डायरेक्टर, ILBS, डॉ. राजेश पारिख, डायरेक्टर, मेडिकल रिसर्च, जसलोक अस्पताल और डॉ. अरविंद कुमार, चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ रोबोटिक सर्जरी, सर गंगाराम अस्पताल, के साथ विशेष चर्चा की. मेडिकल क्षेत्र के लिए ये कितनी बड़ी चुनौती है? जानने के लिए देखें ये विशेष चर्चा. देखें वीडियो.