सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आजतक के e-एजेंडा कार्यक्रम के सत्र भारत का सपना है ... विश्व गुरू बनना है..! के दौरान कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि दो महीने में सारे प्रवासी श्रमिकों को 10 किलो गेहूं या चावल और साथ में 1 किलो दाल फ्री मिल रही है. वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत सबको फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी गरीबों के लिए मांग कर रहे हैं सरकार ने उससे ज्यादा ही दिया है. इस वीडियो में सुनें प्रकाश जावड़ेकर का पूरा इंटरव्यू.