कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है. उद्योग-व्यापार, सब पूरी तरह ठप रहे. अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना लॉन्च की. आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसी विषय को लेकर आयोजित ई-एजेंडा आजतक के मंच पर शिरकत की केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने. उन्होंने मौजूदा लॉकडाउन और मजदूरों को हो रही दिक्कतों को लेकर कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में गरीबों से लेकर कामगारों तक का ख्याल रखा गया है. 3 महीने का राशन भारत सरकार ने 80 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया. चाहे दिव्यांग हो या वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सबका ध्यान रखा गया है.