कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है. उद्योग-व्यापार, सब पूरी तरह ठप रहे. अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना लॉन्च की. आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसी विषय को लेकर आयोजित e-एजेंडा आजतक के मंच पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की. गजेंद्र सिंह शेखावत ने लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों के सड़कों पर आ जाने और हादसों में लगातार उनकी जान जाने की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. औरेया में मजदूरों की मौत को उन्होंने दर्दनाक बताया. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि मजदूर पैदल क्यों चल रहे हैं. देखें पूरा इंटरव्यू.