कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है. उद्योग-व्यापार, सब पूरी तरह ठप रहे. अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना लॉन्च की. आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसी विषय को लेकर आयोजित ई-एजेंडा आजतक के मंच पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान एंकर श्वेता सिंह ने धर्मेंद्र प्रधान से पूछा कि पलायन की वजह से मजदूरों का संकट हुआ तो क्या करगी सरकार? इस वीडियो में देखें, इस सवाल का पेट्रोलियम मंत्री ने क्या दिया जवाब.