अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आजतक के ई एजेंडा कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश में मरकज की वजह से कोरोना का एक केस सामने आया था. कोरोना संक्रमित मरीज 31 साल का युवा था, जिसे तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया था. बाद में वह निगेटिव हो गया. इस तरह से अरुणाचल प्रदेश में अभी कोरोना का कोई भी केस नहीं है. फिर भी लॉकडाउन किस तरह से खोला जाएगा, इस पर लगातार प्लानिंग हो रही है. अरुणाचाल के लिए टूरिज्म बहुत बड़ा सेक्टर है और कोरोना के चलते इस सेक्टर को बहुत बड़ा झटका लगा है. देखें टूरिज्म सेक्टर के सवाल पर क्या बोले सीएम खांडू.