आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि प्रवासियों को लाने के लिए हम लगातार केंद्र सरकार से बीतचीत कर रहे थे. सौभाग्य की बात है कि मजदूर दिवस के दिन ही ट्रेनों और बसों से मजदूरों को उनके घर वापस लाया गया है. उन्होंने कहा कि इस राज्य के हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से मैं अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं. मजदूर दूसरे राज्यों में जानवर की तरह सड़कों पर भटक रहे थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 6 लाख मजदूरों को लाने की योजना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आदेश मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आया और अगले ही दिन बसें जानी शुरू हो गईं. इस वीडियो में देखें हेमंत सोरेन का पूरा इंटरव्यू.