e-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारे इस शो का हिस्सा बनें. इस दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अपनी राय रखी. ई-एजेंडा के मंच पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि हमने लॉकडाउन लागू होने से बहुत पहले ही कई कदम उठा लिए थे. म्यांमार सीमा को सील कर दिया और 18 जनवरी से मणिपुर आने वाले हर किसी की स्क्रीनिंग शुरू हो गई थी. मणिपुर में अब तक 2 कोरोना के मामले आए हैं और दोनों मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं. ऐसे में फिलहाल मणिपुर में एक भी कोरोना का मामला नहीं है. लोगों के सहयोग से मणिपुर कोरोना मुक्त बना है. अब दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को लाने की कवायद चल रही है.