scorecardresearch
 

'तो हो जाए PM मोदी और राहुल गांधी 2.0 के बीच चुनाव,' पीयूष गोयल का विपक्ष को खुला चैलेंज

आजतक G-20 समिट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर कांग्रेस को चुनौती भी दी है. राहुल की लोकप्रियता बढ़ने के सवाल पर गोयल ने कहा कि अगर ऐसा है तो पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी के बीच चुनाव हो जाने दीजिए. पहले विपक्ष भी राहुल को अपना नेता स्वीकार कर ले.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.

आजतक G-20 समिट में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पसंद करने वालों की संख्या बढ़ने के दावे पर विपक्ष को खुला चैलेंज दिया है. गोयल ने कहा, अच्छी बात है. हम तो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के बीच देश में चुनाव हो जाए. यह देखना पड़ेगा कि गठबंधन पार्टी के अन्य नेता भी उनको (राहुल) स्वीकार कर लें. पहले वो सब स्वीकार कर लें, फिर देश में चुनाव लड़ लिया जाए. 

Advertisement

गोयल ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी बनाम राहुल गांधी के बीच चुनाव हो जाना चाहिए. अब तक उनके जितने लॉन्च हुए हैं, सब एक साथ शामिल करके चुनाव लड़ लिया जाए. हम तो तैयार हैं. गोयल का कहना था कि हमने उनके इतने सारे लॉन्च देखे हैं. वो 2.0 पर अटके हुए हैं. कई बार इतने लॉन्च होने के बाद भी ब्रांड घिसा-पिटा हो जाता है. 

'I.N.D.I.A अलायंस से कोई फर्क नहीं पड़ता'

2024 का चुनाव I.N.D.I.A बनाम NDA के बीच होने के सवाल पर गोयल ने कहा, इंतजार करना चाहिए. अभी समय है. मोदीजी, बीजेपी और एनडीए के लिए देशभर में प्यार देखने को मिल रहा है. पिछले 9 वर्ष के कामों का आकलन किया जाए तो 2024 में बड़े निर्णायक बहुमत से एनडीए जीत रही है. वो इतने विवादों में घिरे हुए हैं. तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक तक में आमने-सामने हैं. इस गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement

आजतक G-20 समिट का पूरा कवरेज यहां देखें  

'दूसरे राज्यों में वोट नहीं दिलवा पाएंगे अखिलेश-ममता'

गोयल ने कहा, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल तक सीमित हैं और अखिलेश यादव यूपी तक ही सीमित हैं. अपने राज्यों के अलावा दूसरे प्रदेशों में एक वोट नहीं दिलवा पाएंगे. नीतीश कुमार का तो बिहार में ही कोई वोट नहीं रह गया. पीएम मोदी का कद और विश्वसनीयता के आधार पर बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटों से जीत रही है. देश में फिर स्थिर और ईमानदार सरकार बनने जा रही है. गरीबों का कल्याण होगा.

'जब बीजेपी को चुनाव चिह्न मिला, तब किसकी सरकार थी?'

जी-20 का लोगो कमल होने पर विपक्ष के आपत्ति जताए जाने पर गोयल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, इसके लिए हमें इतिहास में जाना पड़ेगा. देश का नेशनल फ्लावर किसने चुना था? तब मोदी जी थे क्या? मैं ये बात जानना चाहता हूं? जब यह चुना गया तब मोदीजी थे? तब किस पार्टी और परिवार की सरकार थी. 

जी-20 के लोगो में कमल पर विपक्ष के सवालों का पीयूष गोयल ने दिया ये जवाब

'लोटस देश के गौरव का प्रतीक'

गोयल ने आगे कहा, वहां (कांग्रेस) तो पार्टी और परिवार एक ही है. अपने आप सोचें कि उन्होंने 75 साल पहले गलती की होगी. भारतीय जनता पार्टी को कमल का निशान देना... उस समय कांग्रेस पार्टी की सरकार थी. किस परिवार का नेतृत्व था और तब कौन प्रधानमंत्री था? गोयल ने कहा, 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. जब हमारी पार्टी बनी, तब कांग्रेस की सरकार थी और इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. उस समय हमें लोटस का सिंबल मिला. लोटस देश के गौरव का प्रतीक है. शायद कोई दिव्यशक्ति हो कोई.

Advertisement

कोविड में हम पहले देश थे जिसने वर्क फ्रॉम होम के बारे में सोचा और लागू किया- पीयूष गोयल

 

Advertisement
Advertisement