scorecardresearch
 

'जिसको भी टाई-सूट पहने देखती है, MoU साइन करा लेती है बीजेपी', अखिलेश की चुटकी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने 'आजतक' के जी20 समिट में हिस्सा लेते हुए केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो जिसको भी सूट-बूट पहने देख लेती है उससे एमओयू साइन करवा लेती है.

Advertisement
X
आजतक के जी20 समिट में अखिलेश यादव
आजतक के जी20 समिट में अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 'आजतक' के जी 20 समिट में शिरकत की और केंद्र तथा यूपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर मणिपुर मेंमें सब ठीक है तो G20 वहां क्यों नहीं आयोजित किया गया? अखिलेश ने कहा कि जो इंडिया को घमंडिया कहे वो खुद घमंडिया है.

Advertisement

बीजेपी के परिवारवाद के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा, 'जो लोग परिवारवाद की बात करते हैं, वो ध्यान रखें कि हम लोकसभा का टिकट दे सकते हैं, लेकिन चुनकर नहीं भेज सकते हैं.वो जनता ही भेजती है. इसलिए बीजेपी दूसरों पर उंगुली उठाकर दूसरों पर सवाल ना उठाए.अगर आज देश में सबसे बड़ी परिवारवाद वाली पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है.' 

कितने एमओयू धरातल पर उतरे?

बीजेपी और यूपी सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? जो वादा किया गया था वो पूरा हुआ? जो लोग आकंड़े पेश करते हैं कि आज बता दें कि देश में कितनों को रोजगार दिया और बेरोजगारी दर क्या है?  रोजगार कहां है आज? आपने क्या सपना दिखाया, पहली इनवेस्टमेंट मीटिंग की, दूसरी इनवेस्टमेंट मीट की फिर डिफेंस एक्सपो किया.अगर हम हिसाब-किताब लगाएं तो 33 लाख करोड़ के एमओयू हुए और बीजेपी ने जिसको भी सूट-बूट पहने हुए देख लिया, उससे एमओयू साइन करवा लिया.33 लाख करोड़ का एमओयू? क्या उतरा जमीन पर?'

Advertisement

1 ट्रिलियन इकोनॉमी के सवाल पर योगी सरकार को घेरा

सीएम योगी के यूपी को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'उनका एकदम फंडा क्लियर है कि अगर दिल्ली 5 ट्रिलियन कहेगी तो वो 1 ट्रिलियन कहेंगे. अगर एक ट्रिलियन ला रहे हैं तो उसके लिए ग्रोथ रेट कितनी चाहिए होगी. आप उनसे पूछिए. अगर बीजेपी यूपी में 1 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना दिखा रही है तो उसके लिए 34 फीसदी की ग्रोथ रेट चाहिए होगी. क्या सपना दिखा रहे हो आप? नीति आयोग के पैरामीटर से देखिए यूपी की क्या हालत है. यूपी में एक भी भी अस्पताल नहीं बना है. '

अखिलेश यादव ने कहा, 'वो ये सपना इसलिए दिखा रहे हैं तांकि गरीब जनता समझ ही नहीं पाए कि 1 ट्रिलियन होता क्या है करके? ये 1 ट्रिलियन स्वच्छ भारत की तरह है जिसमें आपने हर किसी के हाथ में छाड़ू पकड़ा दिया? क्या लखनऊ साफ हो गया, क्या वाराणसी साफ हो गया? क्या आगरा साफ हो गया? क्या गोरखपुर में पानी भरना बंद हो गया? क्या नदियां साफ हो गई?'

 

Advertisement
Advertisement