scorecardresearch
 

मणिपुर में वाकई शांति है तो G20 इवेंट वहीं हो, दुनिया में अच्छा संदेश जाएगा: अखिलेश

अखिलेश ने इस कार्यक्रम में कहा कि BJP सरकार G-20 कार्यक्रम के जरिए चुनाव साधने की कोशिश कर रही है. अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार इतनी जगहों पर ऐसे कार्यक्रम कर रही है, तो ऐसा ही एक कार्यक्रम सरकार को मणिपुर में करना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि G-20 का अगर एक कार्यक्रम मणिपुर में भी हो जाए तो दुनिया में अच्छा संदेश जाएगा. 

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

आजतक G-20 समिट में शिरकत करने पहुंचे UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने इस कार्यक्रम में कहा कि BJP सरकार G-20 कार्यक्रम के जरिए चुनाव साधने की कोशिश कर रही है. अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार इतनी जगहों पर ऐसे कार्यक्रम कर रही है, तो ऐसा ही एक कार्यक्रम सरकार को मणिपुर में करना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि G-20 का अगर एक कार्यक्रम मणिपुर में भी हो जाए तो दुनिया में अच्छा संदेश जाएगा. 

Advertisement

परिवारवाद के मुद्दे पर बोले अखिलेश

परिवारवाद के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि आप के ही कार्यक्रम में एक और नेता सुबह आकर गए हैं जो कि परिवारवाद की ही देन हैं. यहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि हम सिर्फ लोकसभा की टिकट दे सकते हैं जिता नहीं सकते. कोई नेता जीतता है तो ये जनता की वजह से है. अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में प्रतिनिधि को चुना जाता है हम किसी को जिता नहीं सकते. हर कोई लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही जीतता है. 

अखिलेश ने की नितिन गडकरी की तारीफ

अखिलेश यादव ने इस दौरान UP सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस राज्य में स्टूडेंट्स का एक गुट वाइस चांसलर को पीट देता है. आप सिर्फ झूठे सपने दिखाते हैं. आप एक्सप्रेसवे के नाम पर झूठ बोल रहे हैं. कभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जाइए, बचपन में जो झूला हम सभी ने झूला होगा वो याद आ जाएगा. इसके बाद अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर कहा कि वो समाजवादियों की देन थी. इन्होंने सिर्फ नाम हटा दिया है, लेकिन काम तो हमारा ही था. इस दौरान अखिलेश ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ भी की लेकिन साथ ही निशाना भी साधा. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने अच्छा काम तो किया है लेकिन आप उनसे पूछिए इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के हिसाब से एक्सप्रेसवे क्यों नहीं बना. अखिलेश ने कहा कि आपने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. सर्विस लेन क्यों नहीं बनाई गई. 

Advertisement

2024 को लेकर पूरी तैयारी- अखिलेश

2024 को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के सभी नेता तैयार हैं. हमारी मीटिंग के बाद आपने 40 लोगों की मीटिंग बुलाई. ऐसे दलों को भाजपा ने बुलाया जिनका अस्तित्व तक नहीं है. अखिलेश ने कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसे कि इन छोटे दलों की जरूरत पड़ रही है.

अखिलेश ने कहा कि हमारे साथ जितने भी दल हैं वो अपने-अपने राज्यों में ताकतवर हैं. सीट एडजस्टमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. संयोजक चुनना बड़ा फैसला नहीं है. वो हम कर लेंगे. हमारे लिए फिलहाल बड़ा मुद्दा केंद्र सरकार को हराना है. अखिलेश ने कहा कि ये सभी सवाल कोई मायने नहीं रखते हैं. जो चीज सिर्फ मायने रखती है वो है सिर्फ भाजपा को हराना. हमें सिर्फ भाजपा से मुकाबला करना है. हम सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समझौता करने को तक तैयार हैं. सपा हमेशा बड़ा दिल दिखाती आई है. 

'UP में सांडों की ट्रैफिक में भर्ती हुई...' 

अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि UP में ट्रैफिक में नई भर्ती हुई है, जिसकी वजह से हादसों में बढ़ोतरी हुई है. अखिलेश ने सांडों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला कि सांडों को यह नंदी मानते हैं. 

Advertisement
Advertisement