scorecardresearch
 

द्वारका एक्सप्रेसवे पर 12 फीसदी पैसा बचाया, सीएजी का आकलन सही नहींः नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को 'आज तक G20 समिट' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग, वॉटर मार्ग जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कुछ टेक्नोलॉजी हम डेवलप कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसी तकनीक जो बाहर इस्तेमाल हो चुकी हैं, उनका भी उपयोग कर रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo)

राजधानी दिल्ली में अगले महीने (सितंबर) में होने जा रहे प्रतिष्ठित G-20 समिट से पहले भारत के सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज चैनल आजतक के विशेष कार्यक्रम 'आज तक G20 समिट' का आयोजन हुआ. इसमें शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में विस्तार से बताया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था हैं. हम अभी अर्थव्यवस्था में पांचवे नंबर पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश तीसरे नंबर पर पहुंचे. इसलिए खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेजी से विकास किया जा रहा है. सड़क मार्ग और वॉटर मार्ग जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ टेक्नोलॉजी हम डेवलप कर रहे हैं तो कुछ टेक्नोलॉजी ऐसी भी हैं, जिनका दूसरे देश इस्तेमाल कर चुके हैं और हम भी उनका उपयोग कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बहुत से G-20 देश हैं, जिनकी लॉजिस्टिक की कॉस्ट बेहद कम है. यूरोपीय देशों की 12 प्रतिशत है. चीन में 8 से 10 प्रतिशत है. हमारी 16 प्रतिशत है. उन सब से बातचीत के आधार पर हम भी अब सिंगल डिजिट में आना चाहते हैं. हम फ्यूल में बदलाव कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों को भी प्रथामिकता दी जा रही है.

Advertisement

जी20 समिट की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

गडकरी ने 'आज तक G20 समिट' में कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के खर्च को कम किया गया है. इस बीच उनसे सवाल पूछा गया कि 10 अगस्त को CAG की एक रिपोर्ट संसद में टेबल की गई. इसमें कहा गया कि NHAI को प्रति किलोमीटर निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपए की लागत की अनुमति दी गई थी. जबकि 250 करोड़ प्रति किलोमीटर खर्च कर दिए गए. विपक्ष ने इसे सबसे बड़ा घोटाला बताया है. इस पर नितिन गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर 12 फीसदी पैसा बचाया गया है. सीएजी का आकलन सही नहीं है.

12 फीसदी खर्च कम किया

नितिन गडकरी ने कहा कि यह 29 किमी का हाइवे है. इसमें 6 लेन टनल है. इसके जो टेंडर निकाले गए थे वो 206 करोड़ प्रति किलोमीटर था. इस पूरे प्रोजक्ट में हमने 12 फीसदी खर्च कम किया है. यह 563 किमी की सिंगल लेन सड़क है. आप से लेकर विपक्ष के नेताओं को मेरा आह्मन है कि एक बार सिद्ध कर दीजिए कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है तो मैं वहीं करूंगा, जो आप कहेंगे.

...तो हर सजा के लिए तैयार

उन्होंने कहा,'मुझे मोदीजी के नेतृत्व में 50 लाख करोड़ का काम करने का मौका मिला, अगर कहीं भी भ्रष्टाचार मिलता है. तो मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं. इस एक्सप्रेसवे में तीन स्तरीय इंटरचेंज हैं. इसके लिए तो हमें सीएजी द्वारा सर्टिफिकेट देना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement