scorecardresearch
 

'क्या मध्य प्रदेश के अगले CM के रूप में खुद को देखते हैं?' सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये जवाब

मध्य प्रदेश का सीएम बनने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले कि ये सोच और विचारधारा पर निर्भर करता है. सेवा-भाव की कल्पना हमारे परिवार में हमेशा से रही है. राजनीति करना हमारा मकसद नहीं, सेवा करना हमारा मकसद है. राजनीति सिर्फ एक जरिया है. मेरा उद्देश्य सिर्फ जनसेवा करना है, वो मैं अभी भी कर रहा हूं. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आजतक की G-20 समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह पहली बार है जब G-20 भारत की धरती पर आयोजित हो रहा है. यह कार्यक्रम कई जगहों पर होता है लेकिन भारत सरकार ने इस कार्यक्रम को नया रूप दिया है. पहले अंतरर्राष्ट्रीय कार्यक्रम सिर्फ दिल्ली और मुंबई तक सीमित रहते थे. लेकिन अब यह छोटे शहरों तक भी पहुंचा है. इससे भारत की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. पहले इस तरह के कार्यक्रम सिर्फ विकसित देशों तक सीमित रहते थे. लेकिन इस बार G-20 कार्यक्रम की अध्यक्षता जब भारत कर रहा है तो हर छोटे शहर तक भी इस कार्यक्रम को पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान कहा कि यह वही भारत है जो अब दुनिया को राह दिखा रहा है. इस देश में लोगों को मुफ्त में टीके लगाए गए. न सिर्फ लगाए गए बल्कि भारत में ही बनाए गए. यह भारत की टेक्नोलोजी का ही नतीजा है जो दुनिया में सबसे बेहतर ढंग से कोविन पोर्टल पर तुरंत सर्टिफिकेट मिलता है. 

भारतीय तिरंगा की ताकत...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा के तहत हजारों बच्चों को 90 प्लेन भेजकर हम अपने बच्चों को वापस लाए. यह भारत की बढ़ती ताकत ही है जो दुनियाभर में सराही जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब भारत सिर्फ अपने देश में ही तरंगा नहीं गाढ़ रहा बल्कि आज अपना देश चंद्रयान-3 के जरिए चांद पर तिरंगा गाढ़ा जा रहा है. 

Advertisement

भारत बनेगा इंटरनेशनल हब?

क्या अंतरर्राष्ट्रीय विमानों के लिए भारत एक हाल्ट का काम कर सकता है? इस सवाल के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज भारत का विमानन सेक्टर तेजी से तरक्की कर रहा है. आज देश का गरीब व्यक्ति भी जहां देश में 2014 तक 6 करोड़ घरेलू पैसेंजर हुआ करते थे तो वहीं 2023 में यह आंकड़ा 14.5 करोड़ हो गया है. यह सिर्फ शुरुआत है. 2030 तक यह आंकड़ा 42 करोड़ के भी पार जाएगा. जब देश में लोग विमानों से ज्यादा सफर करेंगे तो निश्चित तौर पर देश को तरक्की मिलेगी. अंतरर्राष्ट्रीय जगत में भी हमें इसका फायदा मिलेगा. देश का विमानन सेक्टर अब पहले से बहुत मजबूत हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट पहला हब होगा जहां कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स रुकेंगीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले 10 सालों में ऐसे 2-3 एयरपोर्ट्स होंगे जहां कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स रुकेंगीं. जैसा कि अभी दुबई में देखने को मिलता है.  

जी20 समिट की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

क्या फ्लाइट की कीमतों से संतुष्ट हैं?

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अप्रैल से जून के बीच पीक सीजन होता है. फिर डल सीजन आता है. इस हिसाब से उड़ानों की कीमतें भी तय होती हैं. देश में उड़ान महंगी नहीं है. बस कुछ दिन टिकटों की कीमतें हावी रहती हैं. इसका एक कारण यह भी है कि लोगों की डिमांड बहुत बढ़ गई है. अब लोग हवाई जहाज से ज्यादा सफर करते हैं.

Advertisement

सीएम के सवाल पर क्या बोले सिंधिया?

मंत्रालय से इतर क्या अपने राज्यों के चुनावों पर फोकस कर पा रहे हैं? इस सवाल पर सिंधिया बोले कि मध्य प्रदेश के साथ मेरा खून का रिश्ता है. MP के लिए काम करना मेरी इच्छा है. चाहे मंत्रालय रहे या न रहे, सेवा जारी रहेगी. सीएम बनने के सवाल पर सिंधिया बोले कि ये सोच और विचारधारा पर निर्भर करता है. सेवा-भाव की कल्पना हमारे परिवार में हमेशा से रही है. राजनीति करना हमारा मकसद नहीं, सेवा करना हमारा मकसद है. राजनीति सिर्फ एक जरिया है. मेरा उद्देश्य सिर्फ जनसेवा करना है, वो मैं अभी भी कर रहा हूं. 

क्या है परिवारवाद?

परिवारवाद के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि अगर किसी का बेटा या बेटी उतनी ही मेहनत से अपने घर परिवार का काम आगे बढ़ा रहा है तो यह परिवारवाद नहीं है. लेकिन राजनीति में अगर एक ही घर के लोगों को मौका दिया जाएगा और बाकी अन्य लोगों को नकार दिया जाएगा तो यह निश्चित तौर पर परिवारवाद है. 

राहुल के व्यक्तित्व में आया सुधार?

क्या भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी के व्यक्तित्व में सुधार आया है. इस सवाल के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह तो जनता तय करेगी. उन्होंने कहा कि जिस राह पर कांग्रेस चल रही है वो गलत है. 

Advertisement
Advertisement