scorecardresearch
 

NDA और INDIA गठबंधन पर बोले ओवैसी, एक तरफ महबूब है दूसरी तरफ महबूबा!

INDIA गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमको ऐसी महबूबा की जुल्फों की जरूरत नहीं है. हमें दूर से मालूम है कि ये बहुत खतरनाक महबूबा है, इसलिए इससे दूर हैं. वहीं NDA गठबंधन पर भी ओवैसी बोले कि एक तरफ महबूब है तो दूसरी तरफ महबूबा.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

आजतक G-20 समिट में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि जब देश में ऐसे अंतरर्राष्ट्रीय कार्यक्रम होते हैं तो गर्व होता है. पहले भी ऐसे कुछ कार्यक्रम होते आए हैं. साथ ही ओवैसी ने कहा कि अगर मणिपुर में सब कुछ ठीक होता तो ज्यादा गर्व होता. ओवैसी ने कहा कि अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में आएंगे. ये वही जिनपिंग हैं जिन्होंने 2017 में हमारे डोकलाम पर हमला किया, इसके बाद 2020 से अबतक सरहद पर माहौल खराब है. 

Advertisement

ओवैसी ने INDIA गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि हमने अविश्वास प्रस्ताव पर सिर्फ BRS के चलते इस गठबंधन का समर्थन किया. बाकी 'INDIA' गठबंधन हमें अपने साथ शामिल नहीं करने जा रहा है. ओवैसी ने कहा कि हमें उनके गठबंधन में जाने की जरूरत भी नहीं है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमको ऐसी महबूबा की बाहों में जाने की जरूरत नहीं है.  

'एक तरफ दुकानदार की मोहब्बत तो दूसरी तरफ चौकीदार के दावे'

ओवैसी ने कहा कि जो लोग उसको महबूब समझ कर चले गए उनकी खबरें बन गईं. लेकिन महबूब अभी तक जिंदा है. INDIA गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमको ऐसी महबूबा की जुल्फों की जरूरत नहीं है. हमें दूर से मालूम है कि ये बहुत खतरनाक महबूबा है, इसलिए इससे दूर हैं. वहीं NDA गठबंधन पर भी ओवैसी बोले कि एक तरफ महबूब है तो दूसरी तरफ महबूबा. इसलिए हम दोनों से ही दूर हैं. हम इस लैला-मजनू के खेल से बच रहे हैं. ओवैसी ने इस दौरान कहा कि एक तरफ दुकानदार की मोहब्बत है तो दूसरी तरफ चौकीदार के दावे. 

Advertisement

भाषण सुन नींद आ रही थी- ओवैसी

ओवैसी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषण पर तंज भी कसा. ओवैसी ने कहा, संसद में ऐसा लग रहा था कि हम ढाई घंटे की मुगल-ए-आजम देखे जा रहे हैं. बोले जा रहे हैं लगातार. उसमें कुछ भी नया नहीं था. उसमें कुछ दम ही नहीं था. नींद आ रही थी.

ओवैसी ने कहा, हम समझे कि मोदी जी के भाषण में कुछ नया होगा. वो बोलते अच्छा हैं. लेकिन, उस दिन तो ऐसा लग रहा था कि वो पुराना रिकॉर्ड चल रहा है बेगम अख्तर का. उसमें कोई नई बात नहीं थी. मैंने खुद देखा कि बीजेपी के सांसदों में कोई सो रहा था. मंत्री भी सो रहे थे. मैं अपनी बात नहीं कर रहा हूं. सर्वदलीय बैठक में ही मैंने स्पीकर से कहा था कि मणिपुर मसले पर चर्चा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री आएं या नहीं. हमको मालूम था कि ये लोग ट्रैप में जाएंगे. बड़ी पार्टियों ने किया और वो फंस गए. हमको भी साथ देना पड़ा बीआरएस पार्टी के साथ.

2024 में चुनाव के लिए 2023 में हो रहा है G20 का आयोजन

ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम G-20 में आने वाले मेहमानों को क्या दिखाएंगे. क्या हम उन्हें मणिपुर दिखाएंगे. ओवैसी ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है लेकिन यह गर्व हमें बहुत पहले ही मिल रहा था. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि G-20 की यह अध्यक्षता में हमें पहले ही मिल रही थी, लेकिन जानबूझकर इसे 2023 में लिया गया. 

Advertisement
Advertisement