आजतक G-20 समिट में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने जगनमोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू के अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के साथ देने पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि जगनमोहन रेड्डी चंद्रबाबू नायडू से लाख दर्जे अच्छे हैं. जगनमोहन रेड्डी अपनी जुबान के पक्के हैं. चंद्रबाबू नायडू जुबान के पक्के नहीं हैं. देखें ये वीडियो.
AIMIM President Asaduddin Owaisi participated in the Aaj Tak G-20 Summit. In this program, Owaisi said that he feels proud when such international events take place in the country. At the same time, Owaisi targeted Chandra Babu Naidu stating he is not truthful person.