आज तक के जी20 समिट में भाग लेते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति में लोग आते-जाते रहते हैं. बातें होते रहती हैं. बीजेपी में दागियों की एंट्री पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि हमारा साबुन इको फ्रेंडली है. 'मैं 80 प्रतिशत सामाजिक काम करता हूं. सेवा का काम करना ही राजनीति है.
Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari participated in the Aaj Tak's G20 Summit held on Saturday. He said that people keep coming and going in politics. On the entry of tainted people in BJP, he sarcastically said that our soap is eco-friendly. I do 80 per cent social work. Doing social work is only real politics.