scorecardresearch
 
Advertisement

क्या चुनावी प्रचार में G20 का इस्तेमाल करेगी बीजेपी? पुष्कर सिंह धामी ने बताया

क्या चुनावी प्रचार में G20 का इस्तेमाल करेगी बीजेपी? पुष्कर सिंह धामी ने बताया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तक के कार्यक्रम में शिरकत की और राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और जी20 को लेकर बातचीत की है. जी-20 समिट को लेकर धामी ने कहा, पहले इस तरह के आयोजन का पता नहीं चलता था. पहली बार देश के छोटे छोटे कोनों में बैठकें हो रही हैं. भारत की साख का दुनिया में पता चल रहा है. दुनिया ने भारत को नजदीक से देखा है. मोदीजी ने जनजन का जी-20 बनाया. उत्तराखंड में तीन आयोजन का अवसर मिल रहा है.

Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in Aaj Tak G20 summit and talked about Uniform Civil Code (UCC) and G20 in the state. Regarding the G-20 summit, Dhami said, earlier such an event was not known. For the first time meetings are being held in small corners of the country. India's credibility is being known in the world.

Advertisement
Advertisement