नई दिल्ली में आजतक के G-20 समिट का मंच सजा है. इसमें कई दिग्गजों ने शिरकत की. इसी क्रम में आजतक के इस खास कार्यक्रम में भारत सरकार में भूतपूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी शामिल हुए. इस दौरान खुर्शीद ने भारत की विदेश नीति समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी. देखें वीडियो
Former External Affairs Minister and senior Congress leader Salman Khurshid on Saturday said that the Indian foreign policy, under the Narendra Modi-led Union government, has narrowly passed on the performance scale.