नई दिल्ली में आजतक के G-20 समिट का मंच सजा है. इसमें कई दिग्गजों ने शिरकत की. इसी क्रम में आजतक के इस खास कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इस दौरान सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की त्रासदी समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी.
Addressing the AajTak G20 Summit session, Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu spoke about his plans to turn Himachal Pradesh into tourist capital of India.